राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इसी माह भारत यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी माह भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद आ रहे हैं। विश्व समुदाय को इस मंच के जरिए भारत की समृद्ध संस्कृति अाैर सशक्त छवि से रूबरू करवाने की तैयारी है। इसी क्रम में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की अंग्रिम पंक्ति में अल्पसंख्यकों को जगह दी जाएगी। इसके लिए भारत के साथ ही अमेरिका, दुबई और अन्य देशों में बसे-रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया जाएगा। इनमें अल्पसंख्यक समाज के उद्योगपति, काराेबारी भी शामिल होंगे।