हेल्थ डेस्क. कोरोना वायरस पर बच्चों के सवालों के जवाब और जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने कोरोना कॉमिक्स रिलीज की है। कॉमिक्स में बेहद आसान भाषा में वायरस से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए हैं। इसमें सुपरहीरो वायु और कोरोना के बीच जंग दिखाई गई है। वायु बच्चों का दोस्त और उन्हें जागरुक करता है। 22 पेज की इस मैग्जीन को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने छात्रों के साथ मिलकर तैयार किया है।
बच्चों के मन से वायरस का खौफ दूर करने वाली मैग्जीन का सुपरहीरो 'वायु' देगा सवालों के जवाब और स्ट्रेस दूर करेगा
• Ashok Khatri