हिंगोली
महाराष्ट्र के हिंगोली इलाके के गांवों में धरती से आ रही अजीब आवाज के चलते लोग काफी डरे हुए हैं। गुरुवार सुबह से ही आ रही आवाजों की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इसके चलते लोगों में और खौफ भर गया है। बताया गया कि धरती के अंदर से आवाज आने के अलावा जमीन भी कांप रही है। लोग अपना घर छोड़कर गांव के बाहर बैठ रहे हैं और रात-रात भर जाग रहे हैं।
कालमनूरी तालुके के बोथी, पवनमारी, देववाड़ी और कुंभरवाड़ी गांवों में गुरुवार सुबह 3 बजे से ही जमीन के नीचे से अजीब आवाजें आ रही हैं। आवाज के साथ-साथ जमीन भी हिल रही है। भोर में ही अजीब आवाज सुनकर ग्रामीण डर गए और अंधेर में ही घर छोड़कर भाग गए। ग्रामीण अपने घरों से निकलकर गांव के बाहर बैठे रहे।
अफवाहों के चलते बढ़ता जा रहा है डर
बार-बार आ रही आवाजों से गांव के लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। इन आवाजों के चलते तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं, जिसके चलते लोग और भी परेशान हो रहे हैं। इस घटना की सूचना तहसीलदार को दी गई है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जल्द ही एक्सपर्ट्स के साथ तहसीलदार भी गांव का दौरा करेंगे।
अभी भी आवाजें कम नहीं हुई हैं, इसके चलते गांव वालों ने फैसला लिया है कि वे रातभर घर के बाहर रहेंगे और जागते रहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ वांगामत तालुके के कई गांवों में मामूली भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं।
कांपती धरती से आ रही अजीब आवाज, खौफ में रात भर जागे गांव के लोग
• Ashok Khatri